scorecardresearch
 
Advertisement

त्रिपुरा: तृणमूल कांग्रेस की यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष को मिली जमानत, अमित शाह से मिले थे TMC सांसद

aajtak.in | नई दिल्ली | 23 नवंबर 2021, 12:25 AM IST

आज की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 22 नवंबर 2021 की खबरें और समाचार: कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद भी आज लखनऊ में किसानों की महापंचायत हुई. इसे राकेश टिकैत ने संबोधित किया. अभिनंदन वर्थमान सम्‍मानित हुए. पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें...

कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के बाद आज लखनऊ में किसानों की महापंचायत हुई. इसे राकेश टिकैत ने संबोधित किया.  किसान अब एमएसपी पर कानून की मांग को लेकर अड़े हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मिशन पंजाब पर पहुंचे. उन्‍होंने कई घोषणाएं की. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गोरखपुर में अखिलेश यादव पर निशाना साधा. सीएम ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर हैं. 24 नवम्‍बर को पीएम मोदी से ममता बनर्जी मुलाकात करेंगी. 

12:25 AM (4 वर्ष पहले)

महाराष्‍ट्र: औरंगाबाद में नक्‍सलियों ने उड़ाया मोबाइल टॉवर और पंचायत भवन

Posted by :- Krishan Kumar

औरंगाबाद में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी से जुड़े लोगों ने ने मदनपुर थाना क्षेत्र के जुड़ाही गांव में मौजूद मोबाइल टावर और पंचायत भवन को विस्फोटक से उड़ा दिया है. इस घटना की पु‍ष्टि एसपी ने भी की है. दरअसल, प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 23 नवंबर से 25 नवंबर तक अपने माओवादी नेता प्रशांत बोष उर्फ किशन दा और उनकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के बाद भारत बंद बुलाया है.

12:20 AM (4 वर्ष पहले)

गाजियाबाद: एसएसपी ने 3 पुलिसकर्मियों को किया निलंबित, एक ने की थी शराब की डिमांड

Posted by :- Krishan Kumar

गाजियाबाद एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में 3 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. इनमें से किसी ने थी शराब की डिमांड की थी. किसी का ऑडियो वायरल हुआ था वहीं कोई VIP ड्यूटी में लापरवाही बरत रहा था. जो लोग निलंबित हुए हैं, उनमें मुख्य आरक्षी राजीव कुमार, आरक्षी गौरीशंकर शर्मा, आरक्षी अजीत सिंह शामिल हैं. 

10:56 PM (4 वर्ष पहले)

त्रिपुरा: तृणमूल कांग्रेस की यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष को मिली जमानत

Posted by :- Krishan Kumar

तृणमूल कांग्रेस की यूथ प्रेसिडेंट शायनी घोष (Tmc youth president Sayani Ghosh) को  जमानत मिल गई है. उन्‍हें त्रिपुरा पुलिस ने हत्‍या की कोशिश की धाराओं में रविवार को गिरफ्तार कर लिया था. इस बारे में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्‍ता कुणाल घोष ने ट्ववीट किया. उन्‍होंने अपने ट्ववीट में लिखा कि कोर्ट को शुक्रिया. इससे पहले आज तृणमूल कांग्रेस के सांसदों ने त्रिपुरा हिंसा और अपने कार्यकर्ताओं पर हो रहे अत्‍याचार के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.  

10:47 PM (4 वर्ष पहले)

ब्राजील की महिला किसानों ने किया भारत के किसान आंदोलन का समर्थन

Posted by :- Krishan Kumar
Advertisement
10:29 PM (4 वर्ष पहले)

उत्‍तर प्रदेश में 28 वकील हुए सस्‍पेंड, बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने दिया निर्देश

Posted by :- Krishan Kumar

उत्तर प्रदेश के 28 वकील सस्पेंड हो गए हैं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने ये आदेश दिया है. इन वकीलों पर आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी क्लेम मामलों में याचिका दाखिल की थी. जिसके बाद उन्‍हें सस्‍पेंड कर दिया गया. BCI ने कहा केस की सुनवाई तक ये सभी सस्‍पेंड रहेंगे. वहीं इस मामले में यूपी बार काउंसिल को अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं. 

इनपुट: आशीष 

9:34 PM (4 वर्ष पहले)

खत्म हुआ पाक का ड्रामा, इमरान ने अपने क्षेत्र से भारत को अफगानिस्तान गेहूं भेजने की दी अनुमति

Posted by :- Krishan Kumar

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को घोषणा की है कि भारत ने मानवीय आधार पर पर अफगानिस्तान को जो 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं की पेशकश की है, उसे पाकिस्तान के रास्ते से ले जाने की अनुमति देंगे.

अफगानिस्‍तान (Afghanistan) में अब तालिबान (Taliban) की सरकार है, ऐसे में यहां अब भी कई देश राहत कार्यों में मदद कर रहे हैं. भारत (India) लगातार अफगानिस्‍तान की मदद कर रहा है. इसी क्रम में पाकिस्‍तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) ने भारत द्वारा भेजे गए 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं को लेने के लिए हामी भर दी है, दरअसल- ये गेहूं पाकिस्‍तान के रास्‍ते ही अफगानिस्‍तान पहुंचना है. 

सोमवार को पाक पीएम इमरान खान ने इस्‍लामाबाद में अफगानिस्‍तान इंटर मिनिस्‍ट्रियल कोऑर्डिनेशन सेल की बैठक की थी. जिसके बाद उन्‍होंने भारत से अफगानिस्‍तान के लिए आ रहे गेहूं को जाने की अनुमति दी है. भारत ने 50 हजार मीट्रिक टन गेहूं भेजने की घोषणा की थी. भारत ने पाकिस्‍तान से निवेदन किया था कि वाघा बॉर्डर के रास्‍ते भेजने की इसे जाने की अनुमति दे. वहीं इस बारे में अफगानिस्‍तान के कार्यकारी विदेश मंत्री आमिर खान मुतक्‍की ने भी इमरान खान से निवेदन किया था. भारत ने पिछले साल भी 75 हजार मीट्रिक टन गेहूं अफगानिस्‍तान को भेजा था. हालांकि मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, पाकिस्‍तान ने भारत के अफगानिस्‍तान की मदद के लिए किए जा रहे प्रयासों कई बार बाधाएं लगाई थीं. लेकिन अब वह मान गया है. 
 

8:54 PM (4 वर्ष पहले)

जम्‍मू-कश्‍मीर: NIA की श्रीनगर में छापेमारी, JK CCS एनजीओ चलाने वाला खुर्रम परवेज गिरफ्तार

Posted by :- Krishan Kumar

एनआईए ने आज श्रीनगर में की छापेमारी, इस दौरान मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज को गिरफ्तार किया. वह JK CCS नाम का एक एनजीओ चलाता था. उसके पास से मोबाइल फोन, लैपटॉप बरामद हुआ है. खुर्रम को लेकर पिछले साल अक्‍टूबर में भी छापेमारी हुई थी. उसको पूछताछ के लिए एनआईए की टीम अपने साथ ले गई है. सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार- उससे पास से फोन, लैपटॉप और कुछ किताबें जब्‍त की गई हैं. 

इनपुट : कमलजीत 

7:58 PM (4 वर्ष पहले)

Gujarat panchayat election: गुजरात में ग्राम पंचायत चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

Posted by :- Krishan Kumar

गुजरात में 10, 879 ग्राम पचांयत को लेकर राज्य चुनाव आयोग की घोषणा कर दी गई है. चुनाव आयोग ने कहा है कि 19 दिसंबर को वोटिंग होगी. 21 दिसम्बर को मतगणना होगी. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 4 दिसंबर है. सबसे ज्यादा ग्राम पंचायत चुनाव बनासकांठा जिले में हैं . यहां 653 ग्राम पंचायत हैं. इस लिहाज से ये चुनाव वाला सब से बडा जिला है. चुनाव में 2 करोड़ 6 लाख 53 हजार मतदाता होंगे. चुनाव बैलेट पेपर से होगा. चुनाव आयोग का कहना है की पर्याप्त मात्रा में EVM ना होने की वजह से बैलेट पेपर से चुनाव किया जाएगा. 

इनपुट: गोपी घांघर

7:17 PM (4 वर्ष पहले)

Karnataka MLC Election: कांग्रेस ने कर्नाटक में एमएलसी चुनाव के लिए कैंडिडेट की लिस्‍ट की जारी

Posted by :- Krishan Kumar

कांग्रेस ने कर्नाटक में एमएलसी चुनावों के लिए कैंडिडेट की लिस्‍ट जारी कर दी है. 14 कैंडिडेट की लिस्‍ट को कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी ने मंजूरी दी है . 

Advertisement
6:36 PM (4 वर्ष पहले)

शिवपाल सिंह यादव ने मुलायम सिंह यादव से की मुलाकात, दी जन्‍मदिन की बधाई

Posted by :- Krishan Kumar

शिवपाल सिंह यादव ने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव से सोमवार शाम में मुलाकात की, वह सैफई से लौटने के बाद उनसे मिलने पहुंचे थे.

 

5:46 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्‍ली: पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची साउथ एवेन्‍यु

Posted by :- Krishan Kumar
5:31 PM (4 वर्ष पहले)

आनंद गिरि ने फोन पर नरेंद्र गिरी को कहा था कि वीडियो दिखा दूंगा, सीबीआई चार्जशीट में खुलासा

Posted by :- Krishan Kumar

"आनंद गिरि ने फोन पर नरेंद्र गिरी को कहा था कि वह वीडियो दिखा दूंगा",  इस बात का खुलासा सीबीआई की चार्जशीट में हुआ है. वीडियो कौन सा है ? यह तो पता नहीं चल पाया लेकिन मई 2021 में नरेंद्र गिरि को फोन पर आनंदगिरि ने धमकी दी थी कि उसके पास ऐसा वीडियो है. जिसे देखकर पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. सीबीआई को धमकाने का वह ऑडियो मिल गया है और केस के खुलासे में इस ऑडियो ने बड़ी भूमिका निभाई है. आनंद गिरि हरिद्वार में निरंजनी अखाड़े के सचिव रविंद्र पुरी के पास पहुंचा था. रविंद्र दोनों के बीच सुलह कराने की कोशिश की थी, रविंद्र पुरी ने इन दोनों की बात भी कराई थी. 
इनपुट: संतोष शर्मा 

5:29 PM (4 वर्ष पहले)

शराबबंदी के नाम पर शादी समारोह में पुलिस छापेमारी का वीडियो वायरल, नीतीश ने किया कार्रवाई का समर्थन

Posted by :- Krishan Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों समीक्षा बैठक में पुलिस और अधिकारियों को शराबबंदी सख्ती से लागू करने के निर्देश दिए थे. इसी क्रम में एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पटना के रामकृष्ण नगर इलाके में चल रही है.  शादी समारोह के दौरान 2 पुलिसकर्मी शराब की खोज करने के लिए वहां पहुंच जाते हैं और हर कमरे की तलाशी लेते हुए नजर आ रहे हैं.हद तो तब हो गई जब दुल्हन के कमरे में भी दोनों पुलिसकर्मी घुसकर शराब की तलाश करते हैं और उन्हें इतनी भी परवाह नहीं हुई कि ऐसा करने से पहले महिला पुलिसकर्मी को साथ ले ले. पुलिसकर्मी जिस तरीके से दुल्हन के कमरे में घुसकर शराब की तलाश कर रहे हैं उससे ना केवल उस शादी समारोह में असहज माहौल बन गया बल्कि शादी में आए लोग काफी नाराज भी हुए. शादी समारोह में शराब के नाम पर पुलिस की रेड को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला है.वहीं पुलिस की इस कार्रवाई के बारे में जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछा गया तो उन्होंने भी पुलिस के इस कार्रवाई का समर्थन किया. नीतीश ने शादी वाले घर के लोगों को सलाह दी कि अगर उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है तो उन्हें ऐसी कार्रवाई से परेशानी नहीं होनी चाहिए.

इनपुट : रोहित कुमार सिंह (पटना)

 

4:47 PM (4 वर्ष पहले)

Vaccine Policy India: बच्‍चों के वैक्‍सीन, बूस्‍टर डोज पर NTAG पहली बार करेगा चर्चा

Posted by :- Krishan Kumar

COVID-19 Vaccine Policy India: सूत्रों के हवाले से जानकारी आई है कि National Technical Advisory Group इस महीने के अंत में एक मीटिंग करेगा. जिसमें वैक्‍सीन पॉलिसी पर चर्चा होगी. वैक्‍सीन पॉलिसी के अंंतर्गत बूस्‍टर डोज और बच्‍चों के वैक्‍सीन पर चर्चा होगी. वैसे ये पहली बार हो रहा है कि वैक्‍सीनेशन ग्रुप इसे लेकर चर्चा करने वाला है. बच्‍चों के वैक्‍सीन का देश में लंबे समय से इंतजार हो रहा है. 

इनपुट : स्‍नेहा मोरदानी

Advertisement
4:19 PM (4 वर्ष पहले)

24 नवम्‍बर को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी

Posted by :- Krishan Kumar

पश्‍चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पीएम मोदी से 24 नवम्‍बर को मुलाकात करेंगी. ये मुलाकात शाम 4:30 बजे होगी. सूत्रों से जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार इस मुलाकात में बीएसएफ, त्रिपुरा हिंसा पर वह चर्चा कर सकती हैं . 

इनपुट : पॉलिमी साहा  

4:02 PM (4 वर्ष पहले)

तृणमूल कांग्रेस के सांसद गृहमंंत्री अमित शाह से मिलने उनके आवास पहुंचे

Posted by :- Krishan Kumar

 

3:34 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली दौरे में पीएम से मिलेंगी ममता बनर्जी

Posted by :- Priyank Dwivedi

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज तीन दिन के दिल्ली दौरे पर रवाना हो रहीं हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरे में वो प्रधानमंत्री मोदी से भी मुलाकात करेंगे. पीएम के साथ उनकी मुलाकात बुधवार को होगी. उन्होंने बताया कि बीएसएफ के अधिकारों समेत बंगाल के विकास से जुड़े मुद्दों पर बातचीत होगी. 

2:52 PM (4 वर्ष पहले)

छत्तीसगढ़ ने भी पेट्रोल-डीजल पर घटाया वैट

Posted by :- Priyank Dwivedi

केंद्र की ओर से एक्साइज ड्यूटी घटाने के बाद कई राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट को घटा दिया था. अब छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने भी वैट घटाने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डीजल पर 2% और पेट्रोल पर 1% वैट घटाया गया है. इससे राज्य सरकार को करीब 1 हजार करोड़ रुपये का नुकसान होगा.

2:51 PM (4 वर्ष पहले)

संसद सत्र से पहले ऑल पार्टी मीटिंग

Posted by :- Priyank Dwivedi

29 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है. इससे पहले 28 नवंबर को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रह सकते हैं. 

Advertisement
1:58 PM (4 वर्ष पहले)

दिल्ली में डेंगू का पीक गया!

Posted by :- Priyank Dwivedi

राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों में अब कमी आने लगी है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में डेंगू का पीक गुजर गया है. बीते हफ्ते डेंगू के नए मामलों में 25 से 30 फीसदी की कमी आई है. इस हफ्ते डेंगू के 1,208 मामले सामने आए थे और उससे पिछले हफ्ते 2,569 मामले आए थे.

(इनपुटः रामकिंकर सिंह)

12:37 PM (4 वर्ष पहले)

प्रदूषण को लेकर दिल्ली में बैठक

Posted by :- Priyank Dwivedi

दिल्ली में पाबंदियों के बावजूद प्रदूषण से ज्यादा राहत नहीं मिली है. इसी बीच प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकर के मंत्री गोपाल राय के आवास पर समीक्षा बैठक चल रही है. 

(इनपुटः सुशांत मेहरा)

12:35 PM (4 वर्ष पहले)

कमलनाथ ने सोनिया गांधी से की मुलाकात

Posted by :- Priyank Dwivedi

एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज नई दिल्ली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षा सोनिया गांधी से मुलाक़ात की. 
इस मुलाक़ात में उन्होंने पार्टी संगठन से लेकर विभिन्न राजनैतिक मुद्दों व विषयों पर चर्चा की. संसद के आगामी सत्र से लेकर विभिन्न राज्यों की संगठनात्मक स्थित पर भी उन्होंने इस मुलाक़ात में चर्चा की. बढ़ती महंगाई से लेकर , किसानो को एमएसपी की सुरक्षा की ग्यारंटी मिलने से लेकर ,  किसानो की अन्य मांगों व विभिन्न राज्यों के आगामी समय में आने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर भी चर्चा की.

(इनपुटः रवीश पाल सिंह)
 

12:31 PM (4 वर्ष पहले)

ओवैसी पर नरोत्तम मिश्रा बोले- उनकी बांटने की दुकान है

Posted by :- Priyank Dwivedi

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने असदुद्दीन ओवैसी पर बांटने की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, ओवैसी का काम ही है बांटने का उसकी अपनी दुकान है, अगर वह लकीर नहीं खींचेगा तो चलेगी कैसे? ओवैसी विभाजन की राजनीति करते हैं जैसे कांग्रेस करती है. टुकड़े टुकड़े गैंग में सभी शामिल हैं. अब इनके पास मुद्दे बचे नहीं है निहत्थे हो गए हैं. 

ये पूछे जाने पर कि क्या ओवैसी बीजेपी की बी टीम है? इस पर जवाब देते हुए मिश्रा ने कहा कि अब A टीम है या B टीम यह चुनाव में मालूम पड़ जायेगा. पर जो भी बांटने की बात करेगा वह गलत है. ओवैसी के मोदी जी को एक्टर कहने पर मिश्रा ने कहा कि कहां मोदी जी और कहाँ ओवैसी. कहां राम-राम कहां टैंटे. एक टावर इमेज वाले मोदी जी जो वैश्विक नेता हैं और कहां ओवैसी जिसके संसद में 4 सांसद नहीं है.

(इनपुटः रवीश पाल सिंह)

10:59 AM (4 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने मुलायम सिंह को जन्मदिन की बधाई

Posted by :- Priyank Dwivedi
Advertisement
9:46 AM (4 वर्ष पहले)

त्रिपुरा पुलिस ने टीएमसी को स्ट्रीट कॉर्नर मीटिंग की इजाजत दी

Posted by :- Priyank Dwivedi

त्रिपुरा में टीएमसी यूथ विंग की अध्यक्ष शायनी घोष की गिरफ्तारी के बाद से बवाल मचा हुआ है. त्रिपुरा में आज अभिषेक बनर्जी रैली करना चाह रहे थे, लेकिन उन्हें इसकी अनुमति नहीं मिली. हालांकि, अब त्रिपुरा पुलिस ने टीएमसी को स्ट्रीट कॉर्नर मीटिंग करने की इजाजत दे दी है. टीएमसी को दोपहर 12 से 2.30 बजे तक मीटिंग करने की परमिशन मिली है. 

(इनपुटः सूर्याग्नि रॉय)

9:36 AM (4 वर्ष पहले)

कोरोना के 8,488 नए केस आए

Posted by :- Priyank Dwivedi

देश में सोमवार को कोरोना के राहत भरे आंकड़े सामने आए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में 8 हजार 488 नए केस आए. ये आंकड़ा 538 दिन में सबसे कम है. 24 घंटे में 12,510 लोग ठीक हुए तो 249 मरीजों की मौत भी हुई. देश में एक्टिव केस की संख्या 1.18 लाख पहुंच गई है.

8:51 AM (4 वर्ष पहले)

शिवपाल की पार्टी भी मनाएगी मुलायम का जन्मदिन

Posted by :- Priyank Dwivedi

सपा की तरह, शिवपाल यादव की पार्टी प्रसपा के पार्टी ऑफिस में भी आज मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं, शिवपाल मुलायम के जन्मदिन पर सैफई में दंगल कराएंगे.

(इनपुटः समर्थ श्रीवास्तव)
 

8:48 AM (4 वर्ष पहले)

त्रिपुराः अगरतला में अभिषेक बनर्जी को रैली की अनुमति नहीं

Posted by :- Priyank Dwivedi

टीएमसी यूथ विंग की अध्यक्ष शयानी घोष की गिरफ्तारी के बाद से त्रिपुरा में हालात बिगड़ गए हैं. राज्य में टीएमसी और बीजेपी में जंग छिड़ गई है. इसी बीच टीएमसी विधायक और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी अगरतला में आज रैली करना चाहते थे, लेकिन उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गई. उन्हें कानून व्यवस्था के चलते रैली की अनुमति नहीं दी गई है.

(इनपुटः सूर्याग्नि रॉय)

8:29 AM (4 वर्ष पहले)

लखनऊ में किसानों की महापंचायत 10 बजे से

Posted by :- Priyank Dwivedi

लखनऊ में आज संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले महापंचायत होने जा रही है. ये महापंचायत लखनऊ के ईको गार्डन में सुबह 10 बजे से शुरू होगी. दोपहर 1 बजे राकेश टिकैत इसे संबोधित कर सकते हैं. किसानों की ये महापंचायत कृषि कानूनों की वापसी के ऐलान के तीन दिन बाद हो रही है. इसमें किसान संगठन एमएसपी पर कानून की मांग रखेंगे. रविवार को किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्वीट कर एमएसपी पर गारंटी के कानून के लिए किसानों से जुटने की अपील की. 

Advertisement
8:29 AM (4 वर्ष पहले)

आज से 3 दिन के दिल्ली दौरे पर जाएंगी ममता बनर्जी

Posted by :- Priyank Dwivedi

त्रिपुरा में बीजेपी-टीएमसी में छिड़ी जंग के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को तीन दिन के दिल्ली दौरे के लिए रवाना होंगी. पश्चिम बंगाल में फिर से मुख्यमंत्री बनने के बाद ममता बनर्जी का ये दूसरा दिल्ली दौरा है. इसमें भी ममता विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात करेंगी और 2024 के लिए एकजुट करने की कोशिश करेंगी. ममता बनर्जी आज शाम 5 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगी. आज उनकी किसी से कोई मीटिंग नहीं होगी.

8:29 AM (4 वर्ष पहले)

नड्डा आज से यूपी दौरे पर

Posted by :- Priyank Dwivedi

उत्तर प्रदेश चुनावों की तैयारी शुरू हो गई है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा आज से दो दिन के यूपी दौरे पर रहेंगे. बीजेपी के प्रवक्ता अनिल बलूनी ने बताया कि नड्डा सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. उसके बाद रात में लखनऊ में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे.

8:28 AM (4 वर्ष पहले)

त्रिपुरा में बीजेपी-टीएमसी के बीच जंग तेज!

Posted by :- Priyank Dwivedi

त्रिपुरा में टीएमसी यूथ विंग की अध्यक्ष शयानी घोष की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस के बीच जंग तेज हो गई है. शयानी घोष को त्रिपुरा पुलिस ने हत्या की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. टीएमसी का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं को त्रिपुरा में निशाना बनाया जा रहा है. अभिषेक बनर्जी रात को ही त्रिपुरा जाना चाह रहे थे, लेकिन उनके विमान को अगरतला में उतरने की अनुमति नहीं दी गई. 

8:28 AM (4 वर्ष पहले)

केजरीवाल का मिशन पंजाब आज से

Posted by :- Priyank Dwivedi

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज से मिशन पंजाब शुरू कर रहे हैं. केजरीवाल सुबह 11 बजे अमृतसर पहुंचेंगे और उसके बाद यहां से मोगा जाएंगे. माना जा रहा है कि केजरीवाल पंजाब के लिए कोई बड़ी घोषणाएं कर सकते हैं. 

8:28 AM (4 वर्ष पहले)

मुलायम यादव का जन्मदिन आज, अखिलेश करेंगे संबोधित

Posted by :- Priyank Dwivedi

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज जन्मदिन है. उनके जन्मदिन को भव्य बनाने के लिए समाजवादी पार्टी जुट गई है. अखिलेश यादव भी आज मुलायम सिंह की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सकते हैं.

Advertisement
8:27 AM (4 वर्ष पहले)

वानखेड़े के पिता की याचिका पर फैसला आज

Posted by :- Priyank Dwivedi

मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के पिता ध्यानदेव ने एनसीपी नेता और मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया है. बॉम्बे हाईकोर्ट में इसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है और आज इस पर कोर्ट अपना आदेश दे सकती है. माना जा रहा है कि सोमवार शाम साढ़े 5 बजे के आसपास हाईकोर्ट कोई आदेश जारी कर सकती है.

8:27 AM (4 वर्ष पहले)

गुजरात में आज से पहली से 5वीं तक के स्कूल भी खुले

Posted by :- Priyank Dwivedi

कोरोना के मामलों में राहत मिलते ही गुजरात में आज से पहली से 5वीं क्लास तक के स्कूल भी खोल दिए गए हैं. हालांकि, पैरेंट्स की अनुमति के बाद ही बच्चे स्कूल आ सकेंगे. कोविड काल में ये पहली बार है जब पहली से 5वीं क्लास तक के छात्र स्कूल अटेंड करेंगे. 

Advertisement
Advertisement