दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड को छोड़कर देश भर में बाकि जगहों पर किसानों ने चक्का जाम किया. किसानों ने सड़कों और हाईवेस पर बैठकर प्रदर्शन किया. इस चक्का जाम की वजह से दिल्ली हरियाणा बॉर्डर पर भारी जाम लग गया और अम्बाला के करीब हाईवे पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गयी. किसानों का प्रदर्शन भले ही शांतिपूर्ण तरीके से हुआ को लेकिन इसका बुरा असर आम लोगों पर दिखा.
Farmers carried out a chakka jam in the whole country, except Delhi, UP, and Uttarakhand. Due to this Chakka Jam, there was a heavy jam on the Delhi Haryana border and a long queue of vehicles on the highway near Ambala.