scorecardresearch
 
Advertisement

Muzaffarnagar से लेकर Chandigarh तक किसानों में खुशी की लहर, देखें रिपोर्ट

Muzaffarnagar से लेकर Chandigarh तक किसानों में खुशी की लहर, देखें रिपोर्ट

कृषि कानून की वापसी के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश के कई इलाकों से जश्न मनाने की तस्वीरें सामने आने लगी है. गाजीपुर बॉर्डर पर ढोल बजाकर जीत का जश्न मनाया गया तो मुजफ्फरनगर में लोगों ने डांस करके जश्न मनाया. दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर हलचल तेज हो गई है. यहां कुछ लोग जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं. वहीं भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के मुताबिक, यह कोई हार या जीत का मसला नहीं था, क्योंकि हम अपने देश के लोगों से ही बात कर रहे थे. वहीं, पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A wave of happiness and celebration ensued at Ghazipur border near Delhi on Friday as Prime Minister Narendra Modi announced that the Centre will withdraw the three contentious agriculture laws in the upcoming Parliament session. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement