कोरोना महामारी के दौर में ठगी के मामलों में तेजी आई है. साइबर ठगों ने कभी ऑक्सीजन सिलेंडर के नाम पर तो कभी किसी जरूरी दवा के नाम पर आम लोगों को चूना लगाया. अब इसी तरह का एक और नया मामला सामने आया है, जिसमें एक फॉर्म भरने पर कोरोना फंड से 5 हजार रुपये मिलने का झांसा दिया जा रहा है. सरकार ने ऐसे दावों को गलत बताते हुए लोगों को इनसे सावधान रहने को कहा है. पीआईबी फैक्टचेक ने एक ट्वीट कर बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा कोरोना फंड के तहत 5 हजार रुपये नहीं दिए जा रहे हैं. ऐसे फर्जी संदेशों को फॉरवर्ड न करें. इस तरह की संदिग्ध वेबसाइट पर अपनी किसी भी तरह की निजी जानकारी साझा न करें.