scorecardresearch
 
Advertisement

विभाजन की त्रासदी झेली, मां-बाप को खोया, यूं ही नहीं फ्लाइंग सिख बन गए Milkha Singh

विभाजन की त्रासदी झेली, मां-बाप को खोया, यूं ही नहीं फ्लाइंग सिख बन गए Milkha Singh

नहीं रहे मिल्खा सिंह. वो मिल्खा सिंह जिसने गुलाम भारत में जन्म लिया, जिन्होंने विभाजन की त्रासदी झेली, जिन्होंने अपनी जिद, जज्बे और मेहनत के दम पर दुनिया को आगे बढ़ते भारत की धमक दिखाई. कामयाबी की ऐसी कई कहानियां है जिनके नायक मिल्खा सिंह रहे. ऐसे कई लम्हे भारत मां के इस सपूत ने देश को दिए जब गर्व से पूरे मुल्क का सिर उंचा हो गया, आज चीते की तरह दौड़ते वो कदम ठहर गए हैं. फ्लाइंग सिख की उडान थम गई है. देखें मिल्खा सिंह पर ये खास रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement