तिरुवनंतपुरम एअरपोर्ट पर 14 जून को इमरजेंसी लैंडिंग करने वाले एफ-35 फाइटर जेट को लेकर पिछले 20 दिनों से जारी उत्सुकता के बीच यूके से विशेषज्ञ टीम पहुंच चुकी है. शुरुआत में ईंधन कम होने की बात कही गई थी, लेकिन दो दिन बाद पता चला कि इसमें कुछ तकनीकी दिक्कतें हैं. ब्रिटिश हाई कमीशन ने आधिकारिक तौर पर कहा कि मानक प्रक्रियाओं के अनुसार इस एयरक्राफ्ट को यहां से हटाया जाएगा.