scorecardresearch
 
Advertisement

ENBA 2025 में आजतक की धूम, बेस्ट करंट अफेयर्स से लेकर बेस्ट टॉक शो को मिले कई अवॉर्ड

ENBA 2025 में आजतक की धूम, बेस्ट करंट अफेयर्स से लेकर बेस्ट टॉक शो को मिले कई अवॉर्ड

ENBA 2025 अवॉर्ड्स में आजतक ने एक बार फिर अपनी विश्वसनीयता साबित की है. इस साल आजतक के विभिन्न कार्यक्रमों ने अलग-अलग कैटेगरी में कई अवार्ड जीते हैं. हिंदी बेस्ट करंट अफेयर्स प्रोग्राम में आजतक के शो हेलिकॉप्टर शॉट को गोल्ड अवार्ड मिला, जिसके लिए अंजना ओम कश्यप को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही महाकुंभ स्पेशल ‘अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय’ को सिल्वर अवार्ड प्राप्त हुआ, जिसमें एंकर श्वेता सिंह को सम्मानित किया गया. देखें वीडियो

Advertisement
Advertisement