दिल्ली के लिए प्रदूषण की सबसे बड़ा रावण है. ऐसी स्थिति में दिल्ली में एक जगह ऐसी भी है जहां इको फ्रैंडली दशहरा की तैयारियां की गई हैं. इको फ्रैंडली दशहरा, कोविड लंका और ग्रीन दुर्गा. कोरोना संकट और बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली के कुच कलाकारों ने अनोखी शैली दिखलाई है. यहां रावण जलते नहीं, गिरते दिखेगा. यह एशियन हेरिटेज फाउंडेशन की पहल ही. एशियन हेरिटेज फाउंडेशन के मुखिया राजीव सेठी ने मिलन सेठी से खास बातचीत की है. देखिए वीडियो.