दुर्गा पूजा (Durga Puja) में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाती है. यह पूजा नौ रातों और दस दिनों तक की जाती है दसवें दिन दशहरा के रूप में मनाया जाता है जिसमें रावण दहन की परंपरा है. लेकिन पिछले 2 सालों से कोरोना के चलते दुर्गा पूजा नहीं हो पा रही थी लेकिन अब साल 2022 में लोग बड़ी धूमधाम से दुर्गा पूजा कर रहे हैं. इस बीच कई पंडाल भी सजे हैं जिसमें सबसे ख़ास है 'ह्यूमन मोशन' थीम पर बना दुर्गापूजा पंडाल.