दिल्ली के संगम विहार इलाके में एक नाबालिग छात्रा ने बात करना छोड़ दिया तो आरोपी ने उसे गोली मार दी. आपको याद होगा कि झारखंड के दुमका में अंकिता नाम की छात्रा ने बात करने से मना किया था तो आरोपी ने उसे जिंदा जला दिया था. दिल्ली में आरोपी का नाम अरमान अली है तो दुमका में आरोपी का नाम शाहरुख है. दुमका में अंकिता की जान चली गई लेकिन दिल्ली की छात्रा अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है. देखें न्यूजरूम लाइव.
A dumka-like incident took place in Delhi. When a minor student stopped talking to a boy in Delhi's Sangam Vihar, the accused shot her. The Delhi girl is fighting for her life in the hospital. Watch Newsroom Live with 5 anchors.