अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरते ही एक ड्रीमलाइनर यात्री विमान एयरपोर्ट परिसर में टेकऑफ के दौरान क्रैश हो गया; इस विमान में क्रू सदस्यों समेत कुल 242 लोग सवार थे. दुर्घटना के तत्काल बाद विमान में आग लग गई और घटनास्थल से धुएं का घना गुबार उठता देखा गया.