भारत के गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार लद्दाख की नुब्रा वैली से डबलहंप्ड बैक्ट्रियन ऊंट शामिल किए जाएंगे. ये ऊंट अत्यंत ठंडे और कम ऑक्सीजन वाले वातावरण में भी जीवित रह सकते हैं और माइनस चालीस डिग्री सेल्सियस तक के तापमान को सहन कर सकते हैं.