देश में आज से कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है. मेंदाता अस्पताल के चेयरमैन नरेश त्रेहान ने पहले चरण के तहत कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लगवा चुके हैं. मेदांता के डॉक्टरों ने गृह मंत्री अमित शाह को भी कोरोना वैक्सीन की डोज दी है. आज तक ने डॉक्टर त्रेहान से सवाल किया कि पीएम के वैक्सिनेशन के बाद क्या देश के लोगों का वैक्सिनेशन पर भरोसा बढ़ेगा, उन्होंने क्या कहा, देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू, चित्रा त्रिपाठी के साथ.