सिंगापुर में भारतीय मसाला कंपनी एवरेस्ट और एमडीएच के कुछ मसालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. बाजार से इन मसालों की वापसी का भी आदेश दिया गया है, साथ ही लोगों को और विक्रेताओं को ना ही इन मसलों को बेचने और ना ही इसका इस्तेमाल करने की चेतावनी सिंगापूर की सरकार की तरफ से दिया गया है.