भगवान शंकर के अवतार और केसरी के बेटे राम भक्त हनुमान को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है. विवाद ये है कि हनुमान का जन्म कहां हुआ था. अलग- अलग राज्यों के साधु संत अलग-अलग प्रमाण के साथ दावे कर रहे हैं. महाराष्ट्र में हनुमान चालीसा पर सियासत हो रही है तो कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के बीच हनुमान जन्मस्थल को लेकर दावेदारी है. वैसे हनुमान जन्मस्थल के महाराष्ट्र और गुजरात का भी दावा किया जाता रहा है. इस मुद्दे पर नासिक में एक दिन बाद शास्त्रार्थ होने वाला है जिसमें साधु संत अपने अपने तर्क पेश करेंगे. देखें वीडियो.
In Maharashtra, politics is being done on Hanuman Chalisa, then there is a claim between Karnataka and Andhra Pradesh regarding the birthplace of Hanuman. Watch this video to know which state is claiming what?