scorecardresearch
 
Advertisement

पहाड़ों पर आफत: कहीं Landslide से सड़क हुई जमींदोज, कहीं बादल फटने से कोहराम

पहाड़ों पर आफत: कहीं Landslide से सड़क हुई जमींदोज, कहीं बादल फटने से कोहराम

पूरा हिमाचल लगातार बारिश से बेहाल है. पहाड़ दरक रहे हैं, चट्टानें तिनके की तरह बह रही हैं. सिरमौर से बेहद डरावनी तस्वीरें आई हैं. सिरमौर में NH 707 पर कमरऊ के करीब आज सुबह भयंकर लैंडसलाईड हुआ जिसकी लाईव तस्वीरें वहां मौजूद लोगों ने अपने मोबाईल कैमरों में कैद कर ली. इस लैंडस्लाईड में एनएच का एक बड़ा हिस्सा बह गया. पूरी की पूरी सड़क ही जमींदोज हो गई. पहाड़ी राज्यों में बादल फट रहे हैं और मुसीबत बरस रही है. हिमाचल में तो भूस्खलन से लेकर पहाड़ दरकने और सैलाब से कई इलाके चपेट में हैं. देखें ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement