डिजिटल अरेस्ट की साजिश ने हमारे देश में हजारों लोगों की कमाई छीन ली है. साइबर अपराधी माइंड अरेस्ट का उपयोग कर लोगों को डराकर उनके बैंक खातों से रकम निकाल लेते हैं. पटना के डॉक्टर तनेजा समेत कई प्रतिष्ठित लोगों को साइबर ठगों ने लाखों रुपये से ठगा है. डिजिटल अरेस्ट कोई कानूनी प्रावधान नहीं है, बल्कि यह साइबर अपराधियों का डर दिखाने का हथकंडा है. इस रिपोर्ट में हम साइबर अपराधों के खेल और इससे बचाव के जरुरी उपाय समझाएंगे.