महाराष्ट्र के मराठवाड़ा के आठ जिलों में पिछले चार दिनों से बेहिसाब बारिश हो रही है, जिससे बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है और 766 घर तबाह हो गए हैं. वहीं, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 137 वर्षों में एक दिन में छठी बार इतनी भयंकर बारिश हुई, जिससे पूरा शहर पानी में समा गया. कोलकाता में 24 घंटे से भी कम समय में 251.4 एमएम बारिश दर्ज की गई, जो 1986 के बाद सबसे अधिक है. इस बारिश ने दुर्गा पूजा की तैयारियों पर पानी फेर दिया है.