गुवाहाटी में सीज़न की पहली बरसात के बाद कई इलाके पानी में डूब गए हैं, सड़कों पर जलभराव है और अपार्टमेंट्स व पेट्रोल पंप तक पानी पहुँच गया है. केरल में भी मानसून की बारिश आफत बनी हुई है; कुन्नूर और अलप्पुझा में भारी बारिश के कारण घरों और सड़कों पर पानी भरने से सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है, पुन्नमदा लेक का पानी भी ओवरफ्लो कर गया है.