दिल्ली में आज भी प्रदूषण का स्तर चिंताजनक है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक राजधानी का औसत AQI फिलहाल 331 है. एयर क्वालिटी इंडेक्स जब 0 से 50 के बीच होता है तो ये अच्छा माना जाता है. वहीं जब ये 51 से 100 के बीच होता है तो ये संतोषजनक होता है. वहीं जब ये 101 से 200 के बीच होता है, तब ये मध्यम श्रेणी का माना जाता है. वहीं 301 से 400 के बीच बहुत खराब और और 401 से 500 के बीच खतरनाक होता है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Delhi’s overall air quality index (AQI) on Tuesday morning stood at 331, bringing no relief for residents of Delhi-NCR for the third consecutive day. Watch the video for more information.