scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi और Uttar Pradesh में कैसे टूट रहा Black Fungus का कहर, देखें रिपोर्ट

Delhi और Uttar Pradesh में कैसे टूट रहा Black Fungus का कहर, देखें रिपोर्ट

लगता है ये खतरों का ही दौर है. कोरोना महामारी से हम लड़ ही रहे हैं. इस बीच ताऊते तूफान गुजर गया, अब यास तूफान की बारी है. लेकिन इन सबके बीच एक नया खतरा ब्लैक फंगस का सामने आया है, जिसके मामले लगातार बढ़ रहे हैं. चिंता की बात ये है कि कोरोना की तरह इसके भी नए नए रूप सामने आ रहे हैं. दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में ब्लैक फंगस के मरीज़ों की संख्या बढ़कर 500 से ज़्यादा हो गयी है. सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि ब्लैक फंगस के इलाज में इस्तेमाल होने वाले इंजेक्शन की दिल्ली में भारी कमी है. दिल्ली में ब्लैक फंगस के इलाज के लिए LNJP, GTB और राजीव गांधी अस्पताल में सेंटर बना लिए गए हैं, लेकिन दवाई नही है. देखें रिपोर्ट.

As cases of black fungus rise rapidly across the country, Delhi is facing an acute shortage of Amphotericin B, the drug used to treat the infection.Nationwide data on black fungus shows 8,848 confirmed cases and more than 200 deaths so far. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement