दिल्ली धमाके की जाँच तेजी से आगे बढ़ रही है और इसके साथ ही कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. जाँच एजेंसियों ने पता लगाया है कि जम्मू-कश्मीर में एक सौ इकतीस आतंकवादी सक्रिय हैं, जिनमें से एक सौ बाईस पाकिस्तानी और नौ स्थानीय हैं. गुजरात एटीएस ने भी आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास ISIS के झंडे मिले हैं. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी का भंडाफोड़ करते हुए पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजे गए अत्याधुनिक हथियार दिल्ली में बरामद किए हैं.