कोरोना की चपेट में आने से न आम लोग बच पा रहे हैं न खास. सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट के 3 जज कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिसके चलते कई मामलों की सुनवाई को रद्द करना पड़ा. तीनों जजों के अलावा कुछ और जजों के टेस्ट करवाए गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार है. साथ ही एहतियातन दिल्ली हाईकोर्ट का बार एसोसिएशन का दफ्तर एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है. मामले पर और ज्यादा जानकारी दे रही हैं आजतक संवाददाता पूनम शर्मा.