दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दो दिनों के अयोध्या दौरे पर पहुंचे. वह सोमवार सुबह आठ बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे तो पार्टी नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह सुल्तानपुर होते हुए अयोध्या पहुंचे. सोमवार को उन्होंने सरयू आरती में शिरकत की. केजरीवाल ने सरयू तट पर आरती करते हुए संतों का आशीर्वाद लिया. वहीं, जम्मू कश्मीर के पुलवामा के लेथपोरा सीआरपीएफ कैंप में गृहमंत्री अमित शाह ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. तीन दिन के कश्मीर के दौरे पर गए अमित शाह ने कल पुलवामा में सीआरपीएफ के कैंप में ही रात बिताई, जवानों के साथ खाना खाया. देखें
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal on Monday performed 'aarti' at Sarayu Ghat in Ayodhya, Uttar Pradesh. On the other side, Union Minister Amit Shah on Tuesday morning pays tribute to 40 CRPF jawans who were killed in 2019 Pulwama terror attack. Watch this bulletin.