scorecardresearch
 
Advertisement

CDS Bipin Rawat के हेल‍िकॉप्टर हादसे का कैसे खुलेगा राज? ड‍िफेंस एक्सपर्ट ने बताया

CDS Bipin Rawat के हेल‍िकॉप्टर हादसे का कैसे खुलेगा राज? ड‍िफेंस एक्सपर्ट ने बताया

नीलगिरी की पहाड़ियों में कल वो हादसा हुआ जिसने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत समेत 13 लोगों को हमसे छीन लिया. सुलूर एयरबेस से वेलिंगटन तक की उड़ान 28 मिनट में तय होने वाली थी, मगर ये उड़ान पूरी नहीं हो सकी. संसद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूरा घटनाक्रम बताया वहीं हादसे से पहले का हेलिकॉप्टर का आखिरी वीडियो भी सामने आया है. इस आजतक से बात करते हुए ड‍िफेंस एक्सपर्ट ने कई बातें बताई और इस बात की भी जानकारी दी कि आखिर CDS रावत के हेल‍िकॉप्टर हादसे के कैसे खुलेगा राज? देखें वीडियो.

Yesterday in the hills of Nilgiris, the accident happened which took away life of 13 people including the country's first Chief of Defense Staff Bipin Rawat. The flight from Sulur Airbase to Wellington was to be scheduled in 28 minutes, but this flight could not be completed. Know here what defense expert have to say regarding this.

Advertisement
Advertisement