हमारे देश की राजधानी दिल्ली के बराबर की आबादी वाला देश श्रीलंका, जहां 2019 में सरकार बनने के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे ने दो शब्द जब भी बोले श्रीलंका का खजाना खाली होने लगा. पहला शब्द फ्री और दूसरा शब्द कर्ज. फ्री यानी जनता को मुफ्त में कुछ देना और कर्ज लेना. आज हालत ये हो गई है कि प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. भीड़ बेडरूम और किचन तक घुस गई है. देखिए आजतक रिपोर्टर आशुतोष मिश्रा की इस रिपोर्ट में श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन का सेफ हाउस.