scorecardresearch
 
Advertisement

Covishield या Covaxin, कौन सा टीका बेहतर? जानें क्या कहती है स्टडी

Covishield या Covaxin, कौन सा टीका बेहतर? जानें क्या कहती है स्टडी

कोरोना की वैक्सीन में कोविशील्ड बेहतर है या कोवैक्सीन? कोविशील्ड लगवानी चाहिए या कोवैक्सीन? ये सवाल सबके मन में हमेशा रहता है. लेकिन पहली बार इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए इस पर देश में कोई स्टडी हुई है जिसने कोविशील्ड और को-वैक्सीन के बीच दुविधा की गांठें खोलने की कोशिश की. इसमें 515 हेल्थकेयर वर्कर्स पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन के प्रभावों की तुलना करने वाला अध्ययन किया गया, जिसमें 305 पुरुष और 210 महिलाएं शामिल थीं. जानें क्या निकला इस स्टडी का निष्कर्ष.

Advertisement
Advertisement