राजस्थान में आज से धार्मिक स्थल खुल गए हैं. आज से अजमेर में ख़्वाजा गरीब नवाज की दरगाह और पुष्कर स्थित ब्रह्मा मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन की दरगाह कोरोना की दूसरी लहर में करीब 2 महीने से आम लोगों के लिए बंद थी. आज सुबह 5 बजे से ख़्वाजा गरीब नवाज़ की चौखट आम लोगों के लिए खुली तो जाय़रीनों का आना शुरू हो गया. वहीं आज अमरनाथ गुफा में भी आरती हुई है. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा भी आरती में शामिल हुए. उधर, पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में भी सुबह से श्रद्धालुओं का आना जारी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
With the decline in corona cases, many states are giving relaxation to the people. In Rajasthan, religious places have been opened for all devotees. In this video, watch the visuals from Khawaja Gharib Nawaz Dargah, Brahma temple and Jammu Kashmir's Amarnath cave.