देश में कोरोना की रफ्तार में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में केस कम हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, बुधवार को भारत में 1,829 नए कोविड मामले सामने आए, जो कल की तुलना में 16.6 प्रतिशत अधिक है. सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में दिल्ली 393 मामलों के साथ पहले पायदान पर है. इसके बाद केरल में 324 मामले, हरियाणा में 275 मामले, महाराष्ट्र में 266 मामले और उत्तर प्रदेश में 129 मामले सामने आए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए सईद अंसारी के साथ देखें हमारा स्पेशल शो कोरोना अपडेट.