scorecardresearch
 
Advertisement

व्हील चेयर पर बुजुर्ग, सेना की वर्दी में बच्ची, देश ने General Bipin Rawat को दी विदाई

व्हील चेयर पर बुजुर्ग, सेना की वर्दी में बच्ची, देश ने General Bipin Rawat को दी विदाई

ये राष्ट्र कृतज्ञ है. देश अपने जनरल को श्रद्धांजलि दे रहा है. आंखें नम होना भी जायज है, आखिर देश ने एक अनमोल सितारा खोया है. जनरल रावत ने पहचान ही ऐसी बनाई थी कि वो सेना के ही नहीं बल्कि जनता के भी सेनापति बन गये. अपने प्यारे जनरल को अंतिम विदाई देने के लिए एक छोटी सी बच्ची सेना की वर्दी पहनकर आई थी. जनरल रावत को विदाई देने के लिए लोग कतारों में खड़े थे. कोई व्हील चेयर पर आया था तो कोई बच्चों को साथ लाया था. आंखों में अपने जनरल की आखिरी झलक पाने की बेकरारी थी, सीने में गर्व था और जुबां पर नारा. देश के पहले सीडीएस के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ती भीड़ बता रही थी कि जनरल रावत यूं ही जनता के जनरल नहीं कहे जाते थे. देखें ये रिपोर्ट.

The country paid tribute to its General with moist eyes. People were standing in queues to bid farewell to General Rawat during his last journey. Some had come in a wheelchair and some had brought the children along. Everyone wanted to get the last glimpse of his general. The crowd explained why General Rawat was called the general of the people. Watch this report.

Advertisement
Advertisement