सबको मुफ्त कोरोना वैक्सीन मिलेगा या नहीं इस पर तस्वीर साफ नहीं हो पा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने पहले सबको मुफ्त वैक्सीन देने की बात कही. थोड़ी देर बाद ही उनका नया ट्वीट आया. इस ट्वीट में हर्षवर्धन ने कहा कि 1 करोड़ हेल्थ वर्कर और 2 करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर को मुफ्त वैक्सीन मिलना तय है. प्राथमिकता वाले 27 करोड़ दूसरे लोगों को मुफ्त टीका पर अभी विचार चल रहा है. दरअसल पहले स्वास्थ्य मंत्री ने देश में वैक्सीन फ्री मिलने का ऐलान किया था. हर्षवर्धन ने कहा कि दिल्ली ही नहीं देश को भी मुफ्त मिलेगी वैक्सीन. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.