देश पर कोरोना का शिकंजा कसता जा रहा है. देश के तमाम महानगर कोरोना की मार से बुरी तरह जूझ रहे हैं. दिल्ली मुंबई हो या भोपाल-लखनऊ, कोरोना संक्रमण सारे रिकॉर्ड तोड़ने पर आमादा है. महानगरों के अलावा छोटे शहर भी कोरोना की मार से नहीं बच पा रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर छोटे और मझौले शहरों पर ही ज्यादा पड़ रही है. तेजी से मरीजों का आंकड़ा बढ़ने की वजह से कई छोटे शहरों में लॉकडाउन की नौबत भी आ गई है. देखें
Many states including Maharashtra, Chhattisgarh, Uttar Pradesh, Delhi, Karnataka, Kerala, Madhya Pradesh, Tamil Nadu, Gujarat and Rajasthan have shown a steep rise in daily Covid-19 cases accounting for 83.29 per cent of the new infections, the Union Health Ministry said.