scorecardresearch
 
Advertisement

शरीर के हर अंग पर असर डालता है White Fungus, देखें कैसे करता है अटैक

शरीर के हर अंग पर असर डालता है White Fungus, देखें कैसे करता है अटैक

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कहर के बीच पहले से ही ब्लैक फंगस और व्हाइट फंगस ने देश के लोगों की मुश्किलें बढ़ा रखी है. लेकिन इन दोनों में व्हाइट फंगस ज्यादा जानलेवा है. यह शरीर के हर अंग पर असर डालता है. नाखून, स्किन, पेट, किडनी, ब्रेन, प्राइवेट पार्ट और मुंह के साथ फेफड़ों तक को संक्रमित कर सकता है. हालांकि इस फंगस से प्रभावित जो मरीज आ रहे हैं जरूरी नहीं कि वे कोविड से ही संक्रमित हों. हालांकि इसके लक्षण काफी हद तक कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले मरीजों से मिलते हैं. देखें वीडियो.

Amid coronavirus, the black fungus and white fungus cases also started surging across the country. According to several reports, White Fungus is more fatal. It is that dangerous, can affect nails, skin, stomach, kidney, brain, private part and mouth as well as lungs. Watch video.

Advertisement
Advertisement