देश में कोरोना ने आफत मचा रखी है. ऐसे में आखिर बॉलीवुड कहां है, बॉलीवुड के सितारे क्या कर रहे हैं, ये सवाल सोशल मीडिया पर भी चल रहा है. कुछ सितारों की जमकर फजीहत हो रही है. वहीं कुछ सितारे ऐसे भी हैं, जिन्हें वाहवाही भी मिल रही है. पिछले साल कोरोना के पहले दौर में अभिनेता सोनू सूद ने खूब दिलेरी दिखाई थी, इस बार कोरोना निगेटिव होने के बाद वो मैदान में फिर डट गए हैं. देखें खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.