scorecardresearch
 
Advertisement

घर पर ऑक्सीजन-रेमडेसिवीर न करें जमा, कोरोना पर AIIMS डायरेक्टर की जानें सलाह

घर पर ऑक्सीजन-रेमडेसिवीर न करें जमा, कोरोना पर AIIMS डायरेक्टर की जानें सलाह

देश में कोरोना संकट खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. लगातार बढ़ते कोरोना संकट के बीच AIIMS के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा कि जनता में कोरोना को लेकर पैनिक क्रिएट हो रहा है. लोग अपने घरों में इंजेक्शन, ऑक्सीजन सिलेंडर रखना शुरू कर दिए हैं, जिसकी वजह से इसकी किल्लत देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि 85 से 90 फीसदी मामलों में ऑक्सजीन और रेमडेसिविर की जरूरत नहीं पड़ती है. उन्होंने कहा कि अगर आम मरीज रेमडेसिविर लेता है तो उससे नुकसान ज्यादा हो सकता है, फायदा नहीं. देखें अहम मुद्दे पर डॉक्टर्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस, इस वीडियो में.

Unnecessary use of Remdesivir can cause more harm than good, said Dr Randeep Guleria, Director of the All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) in New Delhi. One of India's leading medical experts, Dr Guleria, appealed to the public to avoid hoarding oxygen cylinders and Remdesivir injections. Watch the full discussion in this video.

Advertisement
Advertisement