दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो गई है. एम्स के निदेशक ने भी वैक्सीन लगवाई. उनसे खास बातचीत की आजतक की संवाददाता अंजना ओम कश्यप ने. गुलेरिया ने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद कुछ लोगों को हल्का बुखार आया, इसका मतलब है वैक्सीन काम कर रही है. अब इसके बाद भारत सरकार के सामने चुनौती है कोराना वैक्सीन को घर-घर तक पहुंचाने की.