अखिलेश यादव के मस्जिद जाने पर सियासी विवाद गहरा गया है. साजिद रशीद ने डिंपल यादव की उपस्थिति पर आपत्तिजनक बयान दिया था. अब एसपी सांसद नदवी के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने यह आदेश दिया है. नदवी पर सांसद और मस्जिद के इमाम, दो पदों का लाभ लेने का आरोप है.