नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से आज फिर पूछताछ हो रही है. राहुल गांधी से पिछले दो दिनों में ईडी लगभग 18 घंटे की पूछताछ कर चुकी है, इसमें राहुल ने कई सवालों के जवाब दिये हैं. ईडी की पूछताछ के बीच जबरदस्त प्रदर्शन जारी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज भी हंगामा किया है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ता हिरासत में लिए गए हैं. वहीं ईडी दफ्तर के बाहर कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया है. लोगों ने यहां टायरों में आग लगाई और जमकर नारेबाजी की. देखें
Police are trying to douse the fire by putting sand on top of the burning tyres. Several Congress workers were detained. The area is a busy intersection and traffic movement has been affected due to the protests.