ब्रिटेन के विवादास्पद सांसद जेरेमी कॉर्बिन के साथ राहुल गांधी की तस्वीर सामने आने के बाद सियासी खींचतान शुरू हो गई है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है, जिसमें राहुल गांधी इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और ब्रिटेन के सांसद जेरेमी कॉर्बिन नजर आ रहे हैं. तस्वीर सामने आने के बाद भाजपा ने राहुल गांधी का घेराव करना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने जेरेमी कॉर्बिन पर भारत विरोधी होने का आरोप लगाया है. जिस पर कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जवाब दिया कि "फिर नवाज शरीफ से मिलने क्यों गए थे मोदी जी?" देखें वीडियो.