वोटर लिस्ट के मुद्दे पर सरकार को घेरा गया है. इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है, आवाज़ नहीं सुनी जा रही. विपक्ष के नेताओं ने चर्चा की मांग की है. एक सांसद ने बताया कि पिछले सत्र में उन्हें यह देखकर हैरानी हुई कि सदन में हंगामा ट्रेजरी बेंच से शुरू हो रहा था. उनका कहना था कि ट्रेजरी बेंच जानबूझकर कोई ऐसा विषय उठाती है जिससे विपक्ष प्रतिक्रिया दे और फिर हंगामा हो जाए.