दो दिनों से जो सिलसिला, जो तस्वीरें दिख रही थीं, वो आज भी जारी रही. काग्रेस के कार्यकर्ता सुबह से मोरचे पर उतर आए और पुलिस के साथ एक बार फिर उनकी जोरदार भिडंत हुई. राहुल गांधी ईडी के सवालों का जवाब देने घर से निकलते उससे पहले ही नेता-कार्यकर्ता अग्रिम मोरचे पर तैनात हो गए. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर कांग्रेस के महिला ब्रिगेड ने मोरचा संभाल लिया, वो सड़कों पर लेट गईं. पुलिस दस्ते के साथ दो-दो हाथ के दंगल पर उतर आईं. कांग्रेस से ऐसी तस्वीरें लंबे अरसे बाद दिखाई दे रही हैं. अपनी पार्टी-अपने नेता के साथ खडे़ दिखने का ये इरादा लंबे समय बाद दिख रहा है. महिला पुलिस को कांग्रेस के इन महिला कार्यकर्ताओं को काबू में करने में खासी मशक्त करनी पड़ी. देखें न्यूज रूम लाइव.
Congress workers once again created a ruckus on road and in front of the ED office. The women's brigade of Congress took over the front outside the Congress headquarters. Women police had to make a lot of effort to control these women workers of Congress. Watch Newsroom Live.