जयपुर के पास चौमूं कस्बे में गुरुवार देर रात मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने के दौरान विवाद हुआ जिससे सांप्रदायिक तनाव फैल गया. स्थिति इतनी बिगड़ गई कि समुदाय के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस बीच कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. इस घटना ने क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा दिया है. प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठा रहा है ताकि आगे कोई अप्रिय घटना न हो.