सोनम के भाई गोविंद ने राजा रघुवंशी के परिवार से मुलाकात की. गोविंद ने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को सोनम और राज के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि वे मेघालय में थे और कल ही लौटकर आए हैं. गोविंद ने सोनम और राज के अफेयर की बात को नकारा और कहा कि राज कई सालों से उनके घर में कर्मचारी था.