संविधान सभी धर्म को समान मानता है, सभी को धार्मिक आजादी हासिल है. लेकिन दिल्ली से सटे अंबाला में क्रिसमस की रात ही यीशु की मूर्ति तोड़ दी गई. ये मूर्ति रिडीमर कैथोलिक चर्च के गेट पर लगी थी. अब तक कोई हमलावर पकड़ में नहीं आया है. पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है, तो सूबे के मंत्री एक्शन की बात कर रहे हैं. हुड़दंग की शुरुआत गुरुग्राम से ही हो गई थी, जब पटौली स्कूल में आयोजित क्रिसमस कार्यक्रम में कुछ उपद्रवी घुस गए और माइक छीन कर जय श्रीराम के नारे लगाने लगे. क्रिसमस के जश्न में उत्पात असम के सिल्चर में भी हुआ. यहां के कछाड़ में जेल रोड चर्च में बड़दीन महोत्सव चल रहा था, तभी बजरंग दल के लोग घुस आए और तोड़फोड़ करने लगे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A statue of Jesus Christ at the entrance of the Holy Redeemer Church in Haryana's Ambala was reportedly vandalised by unidentified miscreants. The incident occurred on the intervening night of Saturday and Sunday. Watch the video for more information.