बिग बॉस 15 में इस वीकेंड का वार सेलिब्रेशन का माहौल देखने को मिला. क्रिसमस के साथ शो में सलमान खान का बर्थडे भी सेलिब्रेट किया गया. रविवार के दिन क्रिसमस स्पेशल एपिसोड घरवालों के लिए खुशियां लेकर आया. सभी ने क्रिसमस के मौके पर एक दूसरे को गिफ्ट्स दिए और अपने दिल की बात कही. हालांकि, शमिता शेट्टी के लिए रविवार का एपिसोड ज्यादा अच्छा नहीं रहा. आइए जानते हैं बीते दिन के एपिसोड में क्या-क्या खास हुआ.
- सलमान ने घरवालों से पूछे फनी सवाल
बीते दिन के एपिसोड की शुरुआत एक टास्क के साथ हुई. इस टास्क में सलमान खान ने घरवालों से कुछ फनी और मजेदार सवाल किए. घरवाले भी जवाब देते वक्त मस्ती के मूड में नजर आए.
- राखी ने उड़ाया शमिता की चोट का मजाक
घरवालों के बाद सलमान खान शमिता शेट्टी से एक सवाल करते हैं. सलमान कहते हैं कि गूगल पर यह सर्च किया जा रहा है कि शमिता जब हाथ उठाती हैं तो दर्द वाले एक्सप्रेशंस देती हैं, लेकिन वो बालों को ब्लो ड्राई कैसे कर लेती हैं? सलमान के सवाल का जवाब शमिता जैसे ही देना शुरू करती हैं, वैसे ही राखी शमिता की चोट का मजाक उड़ाने लगती हैं और फिर खूब हंसती हैं. राखी के मजाक पर सलमान भी हंस पड़ते हैं, लेकिन शमिता राखी की इस हरकत पर काफी उदास हो जाती हैं और रोने लगती हैं.
'तीन बार काटा...', Salman Khan ने बताया जहरीला सांप हाथ तक कैसे पहुंचा? हादसे की पूरी कहानी
हॉस्पिटल बेड पर रेस्ट करते Salman Khan की फोटो वायरल, फैंस ने मांगी सलामती की दुआ
- रश्मि ने उमर के लिए कही दिल की बात
एक टास्क के दौरान सलमान खान ने रश्मि देसाई से पूछा कि क्या वो घर से बाहर जाकर उमर रियाज को डेट करेंगी. इस सवाल पर रश्मि पहले तो शर्माने लगती हैं और फिर बाद में कहती हैं कि हां वो उमर को डेट कर सकती हैं.
- करण ने तेजस्वी को किया प्रपोज
क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में नोरा फतेही और गुरु रंधावा अपने नए सॉन्ग को प्रमोट करने शो में आए. सलमान संग मस्ती करने के बाद उन्होंने घर में एंट्री की और घरवालों को टास्क दिए. इस दौरान करण कुंद्रा ने तेजस्वी को गुलाब देकर घुटनों के बल बैठकर प्रपोज किया. तेजस्वी ने भी करण को किस करके अपना प्यार जताया.
- घरवालों ने एक दूसरे को दिए क्रिसमस गिफ्ट्स
क्रिसमस स्पेशल एपिसोड में सभी घरवाले एक दूसरे को क्रिसमस गिफ्ट देते हुए नजर आए. प्रतीक और निशांत जो पिछले हफ्ते एक दूसरे से अपनी दोस्ती तोड़ चुके थे, उन्होंने भी एक दूसरे को गिफ्ट दिया और लेटर लिखकर एक दूसरे से अपने दिल की बात कही. दोनों को दोबारा से साथ देख सभी को काफी खुशी हुई.