scorecardresearch
 
Advertisement

Tashkurgan में चीनी साज‍िश, बना रहा Airbase और अंडरग्राउंड अड्डे; देखें तस्वीरें

Tashkurgan में चीनी साज‍िश, बना रहा Airbase और अंडरग्राउंड अड्डे; देखें तस्वीरें

12 दौर की बातचीत हो चुकी है, LAC पर अलग-अलग जगहों पर शांति के समझौते की कोशिशें हो रही है. लेकिन इसके साथ ही चीन बहुत आक्रामक रवैया अपनाते हुए एयरबेस से जुड़े हुए अंडरग्राउंड अड्डे बनाने में जुटा है. यानी जब भारत कोरोना से निपट रहा था तब चीन लगातार एयरबेस और अंडरग्राउंड अड्डे बनाने में जुटा था. अब चीन का प्लान एडवांस स्टेज में पहुंच चुका है. इन गतिविधियों को हल्के में नहीं लिया जा सकता. आप देखिए कि पूरे मध्य एशिया में अपना दबदबा बनाने के लिए चीन के अंडरग्राउंड इरादे क्या हैं. ये आजतक और ओपन सोर्स इंटेलिजेंस टीम की एक्सक्लूज़िव रिपोर्ट है. जिसका विश्लेषण भारत के एंगल से करना बहुत ज़रूरी है. देखिए.

Recent satellite images suggest that the Chinese are developing protected underground facilities at the airport in Tashkurgan. Still, under construction, the high-altitude airport is often touted as the future base for Chinese ambitions in Central Asia. Watch this report.

Advertisement
Advertisement