scorecardresearch
 
Advertisement

केंद्र ने तय की MSP लेकिन खरीद नहीं रही Rajasthan Government, बाजरा उगाने वाला किसान हलकान!

केंद्र ने तय की MSP लेकिन खरीद नहीं रही Rajasthan Government, बाजरा उगाने वाला किसान हलकान!

कांग्रेस कहती है एमएसपी का कानून केंद्र सरकार बनाए. बीजेपी की केंद्र सरकार बाजरे पर एमएसपी तय करती है. अब राजस्थान की कांग्रेस सरकार उस एमएसपी पर खरीद नहीं शुरु करती. बीजेपी की केंद्र सरकार कानून बनाती है कि किसान कहीं भी जाकर उपज बेचे, लेकिन राजस्थान के किसान को हरियाणा में बाजरा लाकर बेचने पर वहां की बीजेपी सरकार रोक लगा देती है. इस तरह किसान हितैषी होने की राजनीति के खेत में किसान खड़ा रह जाता है. या तो सड़क पर बाजरा रखकर किसान इंतजार करता रह जाता है कि सरकार खरीदेगी, या फिर मंडी में औने पौने दाम अपने हाथ में उस फसल के लिए पाता है. देखें ये रिपोर्ट.

The Bajra producing farmers of Rajasthan are facing a loss as there is no MSP (minimum support price) procurement of the crop in the state till now. Rajasthan is the largest producer of Bajra, producing half of the total Bajra production in the country, but the state government has not started the procurement till now. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement