scorecardresearch
 
Advertisement

कैब का 'सुविधा शुल्क'! एडवांस टिप मामले में उबर को क्यों मिला नोटिस?

कैब का 'सुविधा शुल्क'! एडवांस टिप मामले में उबर को क्यों मिला नोटिस?

कैब कंपनियां अब जल्दी गाड़ी के लिए 'एडवांस टिप' मांग रही हैं, जिसे उपभोक्ता मंत्री प्रहलाद जोशी ने 'अनैतिक' और 'शोषणकारी' बताया है. इस मामले में सेंट्रल कंस्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने उबर को नोटिस भेजा है. इसके अलावा, कैब सेवाओं में मनमाने किराए और सर्ज प्राइसिंग की शिकायतें भी आम हैं.

Advertisement
Advertisement