Federation of Western India Cine Employees (FWICE) ने एक बैठक कर निर्णय लिया है कि Producer और Director Ram Gopal Varma के साथ Federation की 32 यूनियनों में से किसी भी यूनियन का कोई भी सदस्य देश मे कहीं भी वे shooting करें भविष्य में इनके साथ काम नहीं करेगा. राम गोपाल वर्मा पर आरोप है कि उन्होंने Film Industry से जुड़े कलाकारों, टेक्नीशियनों और वर्करों का लगभग सवा करोड़ रुपये से ऊपर का बकाया नहीं दिया है.