शाहरुख खान की फिल्म पठान के विवाद में अब अमरावती सांसद नवनीत राणा भी कूद गई हैं. नवनीत राणा ने शाहरुख के इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है. जिसमें शाहरुख ने कहा था कि वो पॉजिटिव हैं. नवनीत राणा ने कहा कि वो भी पॉजिटिव हैं और अगर देश में किसी को कुछ हर्ट हुआ है इसके लिए सेंसर बोर्ड है. फिल्म का बायकॉट नहीं होना चाहिए. सेंसर बोर्ड को अच्छा काम करना चाहिए.